
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद जवानों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया के जरिए नेताओं ने कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कहा, देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने शांति और प्रगति के लिए दुश्मनों से लड़ाई जारी रखने की बात कही है।
परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं, राष्ट्र उनके दर्द को साझा करता है : रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा, छत्तीसगढ़ में माओवादी विद्रोह से जुझते हुए सुरक्षाकर्मियों की हत्या गहरी पीड़ा का विषय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। राष्ट्र उनके दर्द को साझा करता है और इस बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
शहीदों की कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, मेरे विचार छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए लोगों के परिवारों के साथ हैं। वीर शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। घायलों जवान भी जल्द से जल्द ठीक होंगे।
शहीद बहादुर जवानों को नमन : अमित शाह, गृहमंत्री
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर जवानों के बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।














