बासेन गांव में तेंदुए के देखे जाने से ग्रामीण दहशत में .

सरगुजा । जिले के वनांचल सीमा से लगे गांवों मेंं वन्य प्राणियों के आतंक से ग्रामीणजन वेसे भी दहशतज़दा रहते हैं और इस क्षेत्र में तेंदुए के देखे जाने से वे और भी भयभीत हो गए हैँ हालांकि वन विभाग ने ग्रामीणों को सर्तक रहने की हिदायत अवश्य दी है साथ ही वन कर्मचारिर्यों को भी इस तेंदुए पर नजर रखने को कहा है।
बताया जाता हे कि
वन परिक्षेत्र का बासेन गांव में इन दिनों तेंदुए ने अपनी आमद दी है। गांव में तेंदुएं ने एक ग्रामीण के मवेशी को भी अपना शिकार बनाया हैन् तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को सचेत करने के साथ ही उन्हें जंगल से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी है। इसके साथ ही वन विभाग की टीम तेंदुआ की ट्रेकिंग कर रहा है। ट्रैकिंग के दौरान उन्हें पंजे के निशान भी दिखाई दएि हैं जिसके आधार पर तेंदुए के रानी आमा गुफा में छिपे होने की संभावना वन विभाग की टीम द्वारा व्यक्त की जा रही है।

Advertisement Carousel