0 इधर वन अमला विश्व हाथी दिवस मनाने और जागरूकता में व्यस्त

कोरबा-कोरबी चोटिया (खटपट न्यूज)। कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। लगातार हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के घर उजाड़े जा रहे हैं। बीते बुधवार एवं गुरुवार को जब पूरा वन मंडल विश्व हाथी दिवस मना रहा था वहीं बीती रात्रि से आज सुबह होते ही 2 दंतैल हाथी ने लगभग 4 से 5 बजे के बीच ग्राम फुलसर निवासी मिलन सारथी के कच्चे मकान को तोड़ते हुए कोरबी बस स्टैंड में लगभग एक घंटा उत्पात मचाया और समीप ही जायसवाल होटल के चैनल गेट को तोड़ने का प्रयास किया। कुछ देर बाद हाथियों का रुख बाजार पारा होते हुए झोरकी पारा में निवासरत शांति बाई सारथी के मकान को निशाना बनाते हुए घर में रखे चावल-दाल बर्तन इत्यादि की सामग्री को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया।

घटना को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए और जान को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर वन विभाग के कर्मी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों दंतैल हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा, तब कहीं जाकर ग्रामीण राहत की सांस ली।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)














