प्रेमी युगल की फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश,इलाके में फैली सनसनी

कवर्धा। जिले पडरिया थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है. दोनों के खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.दोनों मृतक ग्राम मझौली के रहने वाले थे. युगल शादी कर अलग दुनिया बसाना चाह रहे थे. लड़की के घर वाले शादी की मंजूरी नहीं दे रहे थे. क्योंकि वह नाबालिग थी.जानकारी के मुताबिक, मृतक प्रेमी का नाम वाजिद खान (23) है. उसकी शादी हो चुकी थी. कुछ दिन पहले मृतक की पत्नी उसको छोड़कर मायके चली गई थी. पूरा घटना पंडरिया थाना के मझौली गांव की है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है. मामले में छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम में जो बात आती है उसकी जांच की जाएगी

Advertisement Carousel