प्रधानमंत्री चावल: भटकते हितग्राही, वंचित हो रहे कार्ड धारी


0 सिस्टम का खामियाजा भुगत रहे प्रवासी लोग
कोरबा(खटपट न्यूज)। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों जो कि अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के गरीबी रेखा वाले राशन कार्ड धारक हैं, उनमें से अधिकांश को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अतरिक्त चावल का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

केंद्र सरकार के द्वारा अतिरिक्त चावल आवंटन किया जा रहा है लेकिन वन नेशन वन-राशन कार्ड की योजना में अतिरिक्त राशन वितरण का कोई ऑप्शन नहीं होने के कारण कार्डधारियों को दो-दो सोसायटियों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। मेरी मर्जी और कोर पीडीएस के अंतर्गत आधार कार्ड से लिंक हुए समस्त बीपीएल राशन कार्डों के धारकों को प्रदेश में कहीं से भी उचित मूल्य दुकान से राशन उठाने की सुविधा प्रदान की गई है। वन नेशन-वन राशन कार्ड के तहत देश भर में कहीं भी राशन कार्ड धारी राशन ले सकता है। दूसरी ओर अनेक ऐसे राशनकार्ड धारी हैं जिन्हें पूरा राशन लेने के लिए दो जगह चक्कर लगाना पड़ रहा है।
इसे इस तरह समझा जा सकता है कि कोई कार्डधारी वार्ड क्रमांक 1 का रहने वाला है और इसी वार्ड से उसका राशन कार्ड बना है। सुविधा के तहत वह वार्ड 10 के उचित मूल्य दुकान से राशन उठाता आ रहा है। अब वार्ड 10 के उचित मूल्य दुकान में जाने पर उसे उसके राशन कार्ड का निर्धारित चावल तो दिया जा रहा है लेकिन सदस्य संख्या के हिसाब से निर्धारित केंद्र सरकार के अतिरिक्त चावल का लाभ उक्त पीडीएस में नहीं बल्कि मूल पीडीएस वार्ड 1 में जाकर लेने के लिए कहा जा रहा है। इस तरह यदि कोई कार्ड धारक कमाने-खाने के लिए कोरबा जिले से बाहर या जिले में ही अपने वार्ड या गांव से अलग रह रहा है तो उसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का अतिरिक्त चावल लेने के लिए अपने मूल वार्ड या गांव में आना ही होगा। इस वजह से अनेक ऐसे कार्डधारी जो रोजी-मजदूरी और कामकाज के सिलसिले में अपना जिला,गांव,वार्ड छोड़कर दूसरे स्थान में रह रहे हैं, उन्हें अतिरिक्त चावल लेने के लिए वापस अपने जिले में पहुंचना होगा। ऐसे में संबंधित के लिए अपना धन, समय और मेहनत खर्च करने की मजबूरी है। कुल मिलाकर प्रवासी मजदूरों और गरीबों को केंद्र सरकार के अतिरिक्त खाद्यान्न का लाभ उनके वर्तमान (अस्थायी) निवास क्षेत्र में नहीं मिल पा रहा है।
0 अतिरिक्त चावल कुछ इस तरह
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अंत्योदय कार्ड में प्रति सदस्य 5 किलो चावल देना है। इसी तरह प्राथमिकता वाले राशन कार्ड में 3 सदस्यों तक के लिए कोई अतिरिक्त चावल नहीं है। 4 सदस्य होने पर प्रति कार्ड 5 किलो अतिरिक्त देना है। सदस्य संख्या 5 से ऊपर होने पर प्रति सदस्य 3 किलो अतिरिक्त चावल देने की व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा की गई है।
0 अस्थाई योजना होने से दिक्कत है:सिंह
जिला खाद्य अधिकारी जे के सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अस्थाई योजना है। इसकी अवधि फिलहाल सितंबर माह तक बढ़ाई गई है। अस्थाई होने होने के कारण इसे वन नेशन वन राशन कार्ड के सिस्टम में अपलोड नहीं किया जा सका है जबकि राज्य सरकार के नियमित खाद्यान्न योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को कहीं से भी प्राप्त हो रहा है। अतिरिक्त चावल का उठाव नहीं होने से वह लेप्स हो जाता है,गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है।

Advertisement Carousel