प्रदेश के मुख्या बघेल ने की भगवान जगन्नाथ की पूजा

रायपुर ,कोरोना काल के बीच पूरे देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है. कोरोना संकट के कारण इस बार भी श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं है. सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े लोग और कुछ अन्य लोग ही इसमें शामिल हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की. उन्होंने प्रदेशवासियों को जगन्नाथ रथ यात्रा की बधाई दी. साथ ही नागरिकों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की. इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों के साथ विधायक और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान जगन्नाथ से जुड़ी इतिहास की जानकारी दी और कहा कि रथयात्रा ओड़िसा के साथ साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति का भी अभिन्न हिस्सा है. मान्यता के अनुसार शिवरीनारायण भगवान जगन्नाथ का मूल स्थान है. यहां से वे पुरी में जाकर स्थापित हो गए. 1400 इसवी में बस्तर के राजा पुरूषोत्तम देव ने पुरी जाकर भगवान का आशिर्वाद भी लिया था. सीएम भूपेश ने कहा कि कोरोना काल के कारण दूसरे साल भी रथ यात्रा को सीमित कर दिया गया है. इसमें जनता को शामिल होने की इजाजत नहीं है. वायरस के कारण असुविधा तो हुआ है, लेकिन हृदय में बगवान के प्रति पूरी आस्था है.सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज हम सभी श्रद्धापूर्वक रथ यात्रा मना रहे हैं. मैं प्रदेश की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और नागरिकों की सुख, समृद्धि की कामना करता हूं. महाप्रभू का आर्शिवाद बना रहे. सीएम भूपेश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय काफी कठिन है. कोरोना ने सभी को असहनीय पीड़ा दी है. पहली और दूसरी लहर में हमने काफी कुछ खोया है. भगवान से प्रार्थना है कि इस संकट से हमें जल्द उबारे. उन्होंने कहा कि रथयात्रा का पालन करते हुए कोरोना नियमों का पालन करें. मास्क और सैनटाइजर का उपयोग करते रहे. इससे आप खुद के साथ साथ परिवार को भी सुरक्षित रख पाएंगे. सीएम भूपेश ने कहा कि आपने यदि कोरोना का टीका नहीं लगाया है तो जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवा लें.

Advertisement Carousel