पेयजल संकट से जूझ रहे अहिरापारा के ग्रामीण, आवेदनों के बाद भी समस्या का समाधान नहींं

कोरबा (खटपट न्यूज)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उप संभाग कटघोरा अंतर्गत व पाली विकासखण्ड के अंतिम एवं दूरस्थ पहाड़ी वनांचल ग्राम पंचायत रतखंडी के कोइलाभांठा स्थित अहिरापारा मोहल्ले में निवासरत ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हंै। अहिरापारा मोहल्ले में वर्तमान 20-25 घरों के परिवार निवासरत हंै जो पानी के लिए 3 से 4 किलोमीटर पैदल चलकर नदी के पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

भीषण गर्मी के इस दौर में पेयजल के लिए दो-चार होते ग्रामीणों का कहना है कि आधे घँटे का रास्ता नापने के बाद उन्हें पानी मुहैया हो पाता है वह भी नदी का। इस पानी को पीने के साथ दैनिक क्रिया (निस्तारी) के भी उपयोग में लाते हैं। यहां के सरपंच बाबूलाल धनुहार ने बताया कि उक्त मोहल्ले में पानी की समस्या को लेकर कटघोरा स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में महीनों पूर्व आवेदन दिया गया था लेकिन अधिकारियों ने आज तक अमल नहीं किया। फलस्वरूप पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा से अहिरापारा मोहल्ले के वासी वंचित हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि जिला प्रशासन इस गांव में जल संकट से निजात दिलाने आवश्यक पहल करे।

Advertisement Carousel