पेट्रोलिंग टीम की तत्परता से टली बड़ी घटना

0 दो धारदार तलवारों के साथ दो बदमाश मौके से गिरफ्तार

दुर्ग-खुर्सीपार(खटपट न्यूज़)। खुर्सीपार पुलिस की पेट्रोलिंग टीम की तत्परता से बड़ी घटना टल गई। पुलिस ने दो धारदार तलवारों के साथ दो बदमाश मौके से गिरफ्तार कर इनकी बाइक भी जप्त की है।

टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 06 अगस्त को रात 9.50 बजे खुर्सीपार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश लडके मोटर सायकल से शिवाजी नगर अटल आवास के पास घूम रहे है। दोनो अपने पास धारदार तलवारे रखे हुए है, तथा किसी लडके को दूढ रहे है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक मे है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर के निर्देशन थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे दो अलग अलग टीमे उप निरीक्षक सतीश साहू व उप निरीक्षक एके देवांगन के हमराह तैयार कर कार्यवाही हेतु तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया। दोनो ही टीमे मौके पर जाकर रेड किये। इससे पहले कि कोई अप्रिय घटना आरोपीगण घटित कर पाते पुलिस टीम ने दोनो आरोपीगण समीर जायसवाल पिता प्रेम प्रकाश उम्र 20 वर्ष निवासी उत्तम टाकिज के पीछे छावनी थाना छावनी , संजय खान पिता बब्बू खान उम्र 30 वर्ष निवासी श्रमिक नगर पानी टंकी के पीछे छावनी को घेराबंदी कर हिरासत मे लिया गया।

दोनो आरोपीगण से दो धारदार तलवार तथा दो मोटर सायकले बरामद किया गया। दोनो ही आरोपीगण गुण्डा बदमाश प्रवृत्ति के लोग है। पुलिस की मजबूत सूचना तंत्र और सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर क्वीक रिसपॉन्स से उक्त बदमाशो के मंसूबे कामयाब नही हो पाये और बड़ी घटना को टाला जा सका है। उक्त आरोपीगण के विरूद्ध थाना खुर्सीपार मे आर्म्स एक्ट के धारा 25,27 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक एके देवांगन, उप निरीक्षक सतीश साहू आरक्षक हेमंत साहू, आरक्षक अमन शर्मा, आरक्षक प्रदीप यादव , राकेश अन्ना की अहम भूमिका रही।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

Advertisement Carousel