पिता ने दो मासूम को फांसी लगाकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद फांसी लगाकर दे दी जान

गरियाबंद/ गरियाबंद जिले में एक युवक ने अपने दो मासूम बच्चों को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जब आसपास रहने वाले लोगों को हुई तो भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा है। मामला जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर मदनपुर गांव का है। यहां रहने वाला युवक यादराम यादव, उम्र 28 वर्ष का शव उसके 4 वर्ष और 6 वर्ष के दो मासूम बच्चों के साथ फांसी के फंदे पर झूलते देखा गया। मृतक के भाई ने इसकी सूचना पुलिस सहित आस-पास के लोगों को दी। बच्चों सहित आत्महत्या किये जाने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। एडिशनल एसपी सुखनंंदन राठौर सहित पीपरछेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मर्ग कायम कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement Carousel