पहले खेत जाने के नाम पर, फिर मायके में बताई हो कहकर शराबी पति ने पत्नी को पीटा

कोरबा (खटपट न्यूज)। शराब के नशे में पति ने 24 घंटे के भीतर ही पत्नी की दो बार बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई से आहत पत्नी चलने-फिरने लायक नहीं रही। कुछ स्वस्थ होने पर इस बर्बरता की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। घटना कुसमुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम रलिया की है। रलिया निवासी सत्यवती रात्रे 16 जुलाई को सुबह अपने और दूसरे के खेत में धान निंदाई करने जाने के लिए घर से निकल रही थी कि पति दिलीप रात्रे शराब के नशे में घर पहुंचा और खेत जाने से मना किया। इसके बाद सुबह करीब 9 बजे गाली-गलौज कर हाथ, झापड़ व लात से बुरी तरह पीटा कि वह दर्द से दोहरी हो गई। जेठानी जानकी ने किसी तरह सत्यवती को छुड़ाया। इसके कुछ देर बाद फिर से शराब पीकर दिलीप घर पहुंचा और मारपीट की जानकारी मायके में दी हो कहकर फिर से हाथ, झापड़ से मारपीट किया और घर के आंगन में घसीट कर ले जाकर भी मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी। पति की बर्बरता से चल-फिर सकने में असक्षम रही सत्यवती ने दूसरे दिन घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। आरोपी पति के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Advertisement Carousel