भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के पालन में राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा पलाश और कुसुम लाख के लिये निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्यों में वृद्धि की गई है। अब संग्राहकों से पलाश लाख 150 रूपये प्रति किलो के बजाय 200 रूपये प्रति किलो और कुसुम लाख 230 रूपये की जगह 275 रूपये प्रति किलो न्यूनतम समर्थन मूल्य की दर से खरीदा जायेगा।
कौशिल्या महाकुंभ हिंदू सम्मेलन में कल आएंगी माधवी लता
कोरबा। तीन अरब 33 करोड़ 33 लाख राम नाम लेखन महायज्ञ की श्रृंखला में कई सोपान शामिल किए गए हैं। हिंदू सम्मेलनों की कड़ी...















