परिवहन मंत्री के नाम युवाओं ने सौंपा ज्ञापन.

दुर्ग। कोरोना की वजह से लगे लॉक डाउन खुलने के बाद भी अब तक प्रदेश में अंतर्जिला परिवहन शुरु नहीं हो पाया है। कई त्यौहार सादगी में लोगों ने अपने घरों पर ही मना लिया लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा त्यौहार है जिसे महिला अपने मायके में ही मनाती हैं और वो है तीजा पर्व  लेकिन परिवहन शुरु नहीं होने से महिलाओं में निराशा है। मोदी आर्मी ने परिवहन मंत्री के नाम पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप बस परिवहन वापस शुरु करने की मांग की है।

मोदी आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष वरुण जोशी का कहना है कि सप्ताह अंत तक सिटी बसें चलाई जाए जिससे जो माताएं-बहने अपने मायके आकर तीजा मनाना चाहती हैं वो त्यौहार मना कर फिर वापस जा सकें। ज्ञापन सौंपने के दौरान मोदी आर्मी के वरुण जोशी,मितेश पटेल,अनेद्र ताम्रकार,राजा यादव, यश कसेर,दुर्गेश रामटेके, इशू यादव,संजय राव,दीपक यादव उपस्थित थे!

Advertisement Carousel