पदोन्नति दिलाने या अन्य तरीकों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ठगने की कोशिशें, फर्जी फोन कॉल से सावधान रहने की सलाह

प्रतीकात्मक चित्र


कोरबा/रायपुर (खटपट न्यूज)। महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फर्जी फोन कॉल्स से सतर्क रहने और ठगी से बचने की सलाह दी है। विभाग के संज्ञान में आया है कि अनेक जिलों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभिन्न माध्यमों से फर्जी फोन कॉल आ रहे हैं। कॉल करने वाले विभिन्न प्रलोभन दे रहे हैं। कहीं पदोन्नति दिलाने या डीपीओ या सीडीपीओ या राज्य स्तरीय अधिकारियों का नाम लेकर पैसे मांग रहे, कहीं खाते का डिटेल मांग रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने इन सब फोन कॉल से बचने की सलाह देते हुए किसी भी तरह की जानकारी फोन पर न देने तथा प्रलोभन में ना आने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि शासकीय नियम और प्रक्रिया अनुसार ही कार्य संपादित हो रहे हैं। किसी की बातों में ना आएं और इस तरह के फर्जी फोन आने पर पुलिस और अपने अधिकारी को तत्काल अवगत कराएं।

Advertisement Carousel