पत्रकार की बेटी की लाश मिली घर में, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

कोरबा/जांजगीर-चाम्पा(खटपट न्यूज़)। कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के रामसागरपारा निवासी एवं पत्रकार गोपाल शर्मा की जांजगीर-चांपा जिले में निवासरत युवा पुत्री इशिका शर्मा की घर में रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। उसकी घर पर लाश मिली है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इस पर कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक जानकारी ली। पुलिस के खोजी डॉग को भी मदद के लिए मौके पर तलब किया गया।
प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार गोपाल शर्मा ने जांजगीर यादव चौक के पास नया मकान बनवाया है और 1 फरवरी को ही में गृहप्रवेश किया था। वे किसी कार्य से कोरबा आये थे कि आज फोन के जरिए इस आशय की जानकारी मिली तो वे पत्नी के साथ जांजगीर-चांपा पहुंचे। इशिका शर्मा जांजगीर में ही रहकर चैनल में बतौर एंकर काम करती थी। घर पर उसके साथ भाई और एक अन्य युवक के होने का पता चला है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है व जांजगीर सहित कोरबा के पत्रकारों में शोक की लहर है।

Advertisement Carousel