पत्नी और 2 बच्चों को मारकर खुद को मार डाला,4 मौत से पसरा शोक

दुर्ग(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या हुई है। इस कत्ल की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
दुर्ग जिले के उमरपोटी के पुराना साहू मिल पारा की यह घटना है। उमरपोटी गांव के भोजराम साहू ने पत्नी ललिता साहू को पहले मौत के घाट उतारा। पत्नी को मारने के बाद दो बच्चों को मारा।
पत्नी को भोजराम ने मोबाइल के लीड वायर से गला घोंटकर मारा और दोनों बच्चों को तकिया में दबाकर मौत के घाट उतारा। दुर्ग SP अभिषेक पल्लव के बताए अनुसार भोजराम ने अपने बेटे प्रवीण कुमार 4 साल और डिकेश 2 साल की हत्या की है। इसके साथ ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है, फिर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।मामले में अब तक परिवारिक कलह की बात सामने आई है। घटना की जांच जारी है।

Advertisement Carousel