पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन, रेल यातायात प्रभावित

कोरबा (खटपट न्यूज)। रविवार को कोरबा रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए। अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि फर्स्ट ट्राली डिरेलमेंट होने का कारण क्या है। फिलहाल इस घटना से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। अधिकारी रेल यातायात को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही में जुटे हुए हैं।

Advertisement Carousel