पंडरिया: आनंद की पहल, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि और पार्षदों के सहयोग से सिलेंडर की हुई रिफिलिंग, पहुंचा हॉस्पिटल….

पंडरिया(खटपट न्यूज़)। युवा नेता व समाजसेवी आनंद सिंह द्वारा बीते दिनों पंडरिया हॉस्पिटल का दौरा कर निरीक्षण किया गया था, निरीक्षण के दौरान उन्हें बहुत सी आवश्यक जीवन दायिनी सामाग्रियों की कमी की जानकारी मिली थी, जिसपर आनंद सिंह और उनकी टीम के द्वारा हर संभव सहयोग हेतु हॉस्पिटल मैनेजमेंट को आश्वस्त किया था जिसके फल स्वरूप आज खाली ऑक्सीजन के सिलेंडर को बिलासपुर से भरवाकर लाया गया और पंडरिया हॉस्पिटल में मरीजों की सेवा हेतु समर्पित किया गया

आनंद सिंह और उनकी टीम के अलग अलग क्षेत्रों के सहयोगी इस विकट स्थिति में जनता के लिए एक एक चरण ब्द्ध जन सेवा के कार्यों लगे हुवे है नगर सहित क्षेत्र में अन्य संगठनों के लोगो को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है जिससे बहुत से लोग अलग अलग क्षेत्र में जन सहयोग के लिए आगे भी आ रहे है

   *पंडरिया नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ और कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि संजू तिवारी के द्वारा स्वयं के खर्च पर बिलासपुर जाकर इन सिलेंडरों की रिफिलिंग करवाई गई है*

आज नगर पँचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़, सभापति शंकर राव , सभापति राजकुमार अनंत , सभापति चन्दन मानिकपुरी के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर हॉस्पिटल मे सुपुर्द की गई

Advertisement Carousel