जांजगीर-चांपा. जिला जांजगीर-चांपा के पंतोरा में एक नाबालिग युवती के परिजनों ने अनुराग बंजारे के खिलाफ अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस युवक व नाबालिग की तलाश में जुट गई थी। पंतोरा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग युवती को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण के साथ ही दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपी अनुराग बंजारे के कब्जे से मुक्त हुई नाबालिग ने पुलिस को बताया कि अनुराग बंजारे ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है।
गौरव पथ शहर के भविष्य को गति देने वाला विकास मार्ग...
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा के गौरव पथ निर्माण कार्य का किया भूमिपूजनकवर्धा में विकास की बड़ी सौगात, 10.73 करोड़ की लागत...














