0पुलिस कप्तान के निर्देश पर 5 दिन के विशेष अभियान में गुमशुदा बरामद

कोरबा(खटपट न्यूज)। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा पदस्थापना के बाद से ही अभियान के तौर पर कार्य किए जा रहे हैं। अपराधियों में पुलिस की धमक बढ़ाने के साथ-साथ अभिभावकों को भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जनता के बीच जाकर जनता की मदद से पुलिसिंग को और भी बेहतर करने का काम एसपी के मार्गदर्शन में हो रहा है, वहीं अवैध नशा के विरुद्ध निजात अभियान का क्रियान्वयन थाना व चौकी क्षेत्रों में लगातार जारी है।

इसी कड़ी में एसपी के निर्देश के पालन में एएसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी द्वय योगेश साहू, सुश्री लितेश सिंह, एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में थाना व चौकियों के प्रभारियों द्वारा मातहतों व मुखबिरों के सहयोग से कार्यवाही अभियान के तौर पर की जा रही है। 5 दिवसीय विशेष अभियान के दौरान कुल 45 गुम इंसान बरामद हुए जिन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इसी तरह पिछले 3 दिनों से नाबालिग बच्चों की धरपकड़ की जा रही है जो दोपहिया वाहन चलाते नजर आ रहे हैं। इनके परिजनों को थाना-चौकी तलब कर हिदायत देने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जा रहा है। इसमें अब तक 65 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। इसी कड़ी में प्रेशर हॉर्न युक्त 88 वाहनों के चालकों के विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा है कि इस तरह का अभियान और कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। किसी भी तरह की कार्यवाही से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें।















