नवरात्रि में घर बैठे इस लिंक पर क्लिक कर करें माँ सर्वमंगला व आरती के दर्शन….

0 मंदिर की ओर से ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराया गया

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती किरण कौशल के आदेशानुसार नवरात्र पर्व में आमजनों को घर बैठे ही माँ सर्वमंगला के दर्शन हेतु लाइव यूट्यूब पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के इस कठिन वक्त में माँ के दर्शन का लाभ ले सकते हैं जबकि मंदिरों के पट बन्द हैं। मंदिर के पुजारी सर्वराकार नन्हा नमन पांडेय ने बताया कि प्रातः 7 से 9 बजे तक व सायं काल 7 से 9 बजे तक लाइव आरती का दर्शन किया जा सकेगा। ये है लिंक: 👇🏻 https://www.youtube.com/channel/UC1oNhZytWLfZkC9ehzJWglw

श्री श्री मां सर्वमंगला मंदिर प्रातः संध्या आरती लाइव दर्शन के लिए
https://www.youtube.com/channel/UC1oNhZytWLfZkC9ehzJWglw

Advertisement Carousel