नगर अभाविप ने मनाया 72 वां स्थापना दिवस

0 स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर जीवन पर्यंत अमल करें युवा: कैलाश नाहक

0 प्रो.मनीष अग्रवाल नए नगर अध्यक्ष , मोंटी पटेल नगर मंत्री बने

कोरबा,(खटपट न्यूज़)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा नगर द्वारा 9 जुलाई को परिषद का 72 वां स्थापना दिवस सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। परिषद की नई कार्यकारिणी की घोषणा एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनीष अग्रवाल एवं नगर मंत्री मोंटी पटेल को बनाया गया। नए नगर मंत्री मोंटी पटेल ने बताया कि ज्ञान शील एकता परिषद की विशेषता का संदेश हर कार्यकर्ता तक पहुंचाना है। नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने दायित्व को पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना है। प्रत्येक केंपस विद्यालय एवं महाविद्यालय तक पहुंचकर राष्ट्रहित एवं विद्यार्थी हित में कार्य करना है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह कैलाश नाहक ने बताया कि युवा चाहे जिस भी क्षेत्र में कार्य करें लेकिन उनमें राष्ट्रहित विचार की बातें होनी चाहिए। युवाओं में स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय को साझा किए तथा उनके आदर्शों को जीवन पर्यंत अमल करने का संदेश दिए। नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सुभाष चौक पर भारत माता की जय के साथ सभी नवीन दायित्व मान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी गई।

Advertisement Carousel