धरम को मिली कोरबा जिले की जिम्मेदारी


कोरबा (खटपट न्यूज)। छ.ग. पंचायत राज अधिकारी -कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू ने जिलों के लिए अध्यक्ष/ जिला संयोजक के पद पर नियुक्ति प्रदान की है। इसमें कोरबा जिले के लिए धरम भारद्वाज को जिम्मेदारी सौंप गई है। बता दें कि धरम भारद्वाज के द्वारा इससे पूर्व संगठन से मिली सभी जिम्मेदारियां का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया जाता रहा है। श्री भारद्वाज को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान करने पर जिले के पंचायत सचिवो और फेडरेशन के सदस्यों में हर्ष व्याप्त,उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। धरम भारद्वाज ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने पर संगठन और पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त कर कहा है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर फेडरेशन को जिले में आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे।

Advertisement Carousel