दीपका पहुंचीं कलेक्टर, गोपीचंद पेट्रोल पम्प सील…

कोरबा-दीपका(खटपट न्यूज़)। कलेक्टर श्रीमती कौशल मंगलवार सुबह आकस्मिक निरीक्षण पर निकलीं। दीपका क्षेत्र पहुंचने पर गोपीचंद पेट्रोल पम्प को सील कराने की कार्यवाही की। बड़ी संख्या में मोटर सायकल सवारों और आमजनों को पेट्रोल बेचते, लॉक डॉऊन का उल्लंघन और भारी भीड़ इकट्ठी कर कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करते पाए जाने पर तत्काल करवाई की गई। पेट्रोल पम्प अगले तीन दिन तक सील रहेगा। प्रतिबंध के बाद भी पेट्रोल पम्प में भीड़ लगाने, अनावश्यक लोगों को पेट्रोल देने के इस मामले ने स्थानीय निरीक्षण और पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठाए हैं।

Advertisement Carousel