दिलीप भाई टांक का निधन

कोरबा (खटपट न्यूज)। नगर के शारदा विहार निवासी दिलीप भाई टांक का 72 वर्ष की आयु में 18 नवम्बर मंगलवार को दुःखद निधन हो गया। वे नंदकिशोर भाई टांक एवं भूपेंद्र भाई टांक के भाई थे। वे अपने पीछे भरपूरा परिवार छोड़ गए है। उनकी अंतिम यात्रा 20 नवम्बर गुरुवार को सुबह 8 बजे निवास स्थान शारदा विहार वीनस स्कूल के पास से मोतीसागर पारा मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Advertisement Carousel