दंतैल ने वृद्ध को उतारा मौत के घाट

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र अंतर्गत तनेरा सर्किल के ग्राम बर्रा में दंतैल ने एक वृद्ध की जान ले ली। ग्राम पंचायत हरदेवा के आश्रित ग्राम बर्रा में 2 दंतैलों ने काफी उत्पात मचाया। आज शाम करीब 5.30 बजे दंतैल ने बर्रा निवासी घासीराम पिता पंचम सिंह 65 वर्ष को कुचलकर मार डाला। मृतक घासीराम मवेशियों को चराकर गौठान में बांधने के बाद घर की ओर जा रहा था कि दंतैल से आमना-सामना हो गया।

घटना उपरांत पसान परिक्षेत्र अधिकारी निश्चल शुक्ला, परिक्षेत्र सहायक शिवशंकर तिवारी, वन रक्षक सुरेश यादव व स्टाफ घटनास्थल पहुंचे। मृतक के परिजनों को तात्कालिक 25 हजार रुपए की सहायता राशि विभाग की ओर से प्रदान की गई है।

Advertisement Carousel