0 युवा लड़कियों का सराहनीय अभियान
भोपाल(खटपट न्यूज़)। तृप्त सामाजिक सेवा संस्थान लाकडाउन अनलॉक-2 के समय से कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए समाज में जागरूकता अभियान चला रही है। सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले समय में तीसरी लहर का 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर असर पड़ेगा इसलिए इनकी सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतना जरुरी है।

इसी उद्देश्य को लेकर “संस्थान की टीम द्वारा लगातार भोपाल, रायसेन क्षेत्र के झुग्गियो-बस्तियों, कॉलोनियों में बच्चो एवं उनकी माताओं को जागरूक किया जा रहा है। हाथों को सही तरीके से साफ रखना, मास्क एवं सेनेटाईज़र वितरण कर इस्तेमाल करना सिखाया एवं समझाया जा रहा है ताकि बच्चो को कोरोना की तीसरी लहर से बचाया जा सके। यह कार्यक्रम भोपाल करोंद से छोला बस्तियों में किया गया। जब तृप्त की टीम छोला बस्ती में पहुंची तो वहाँ के बच्चो के पास ना मास्क और ना ही सेनेटाइज़र थे। उन्हें यह भी नही जानकारी थी कि कोरोना क्या होता है और इससे सावधानी केसे रख सकते हैं। जब बच्चों को जानकारी मिली तब उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सेनेटाइज़र का इस्तेमाल हमेशा करने की बात कही।

यह कार्यक्रम शासन-प्रशासन या किसी भी प्रकार की मदद के बिना अपने खुद के पैसे से लोगों को मदद के लिए किया जा रहा है। संस्थान से जुड़कर युवा लड़कियां समाज में खासकर वंचित और गरीब वर्ग के लोगों को जागरुक एवं मदद करने मैदान में उतरी हैं। इसके अलावा स्वस्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार, आत्मरक्षा सम्बंधित जागरूकता अभियान भी समय-समय पर करते रहते हैं। कोरोना काल के समय से लड़कियों की टीम ने करोंद क्षेत्र की कॉलोनियों में फ्री सेनेटाइज किया। राशन, मास्क, सेनेटाइज़र सहित जरूरत की वस्तुएं बस्तियों में लगातार वितरण करती रही हैं| इस अभियान को कु. तृप्ति साहू, कु. शैलजा सविता, कु. शिवानी रजक, श्रीमती शकुंतला साहू द्वारा सफल बनाया जा रहा है|

00 सत्या पाल 00 (7999281136)











