तीर्थ यात्रियों के दल को प्रबल प्रताप ने रवाना किया

जशपुर((खटपट न्यूज़)। शनिवार को कांसाबेल के सामूहिक आरती समिति के तत्वाधान में 51 सदस्यों का दल तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुआ। इस दल को भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।

रवाना हुए यात्री कांसाबेल से विंध्यवासिनी,प्रयागराज,होकर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचेंगे, वहां मंदिर निर्माण में अपना योगदान देकर दर्शन करेंगे। इसके पश्चात काशी विश्वनाथ का दर्शन कर यह जत्था कांसाबेल वापस होगा। श्रद्धालुओं के लिए तीर्थ स्थान पर ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई है। सामूहिक आरती समिति के इस प्रयास से लोगों में काफी उत्साह है । सामूहिक आरती के समिति के मुख्य सुभाष चंद्र अग्रवाल, सुरेश पारीक,ज्योति कुमार गुप्ता , दिनेश कुमार राय ,प्रदीप नायक , धनवंत कुमार यादव एवं नारायण दास इस आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisement Carousel