तांदुला डेम के किनारे आई.टी.आई से शराब दुकान तक सड़क मरम्मत कार्य हेतु 07 नवम्बर से आवागमन रहेगा अवरूद्ध

बालोद (खटपट न्यूज)।
जल संसाधन संभाग विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया की आईटीआई बालोद से तांदुला बांध के नीचे किनारे से कलेक्टर कार्यालय की ओर जाने वाली मार्ग में आवश्यक मरम्मत कार्य कराये जाने के कारण आई.टी.आई से शराब दुकान की ओर मोड़ तक की सड़क में अस्थायी रूप से 07 नवंबर 2022 प्रातः 09 बजे से कार्य समाप्ति तक आवागमन बंद रहेगा। उन्होंने लोगो से अपील किया है की इस सड़क में आवागमन प्रतिबंधित रहने के कारण असुविधा से बचने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।

Advertisement Carousel