
कोरबा-कटघोरा(खटपट न्यूज़)। चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद कटघोरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर के पक्ष में नगर में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया गया। कटघोरा नगर पालिका के अध्यक्ष रतन मित्तल, डॉ.शेख इश्तियाक, विधायक प्रतिनिधि राज जायसवाल, आकाश शर्मा सहित अपने समर्थकों के साथ पुरुषोत्तम कंवर ने जनता से मिलकर समर्थन की अपील की। पुरुषोत्तम कंवर के पक्ष में प्रचार की कमान संभाले इन कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा का विकास के लिए श्री कंवर को भारी मतों से जिताने की अपील की। कांग्रेस की रीति-नीति और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये गए वादों के बारे में बताते हुए प्रतियां बांटी गईं। कटघोरा क्षेत्र के शहर व ग्रामीण इलाकों में कार्यकर्ताओं के समूह ने घर-घर जाकर महिलाओं को 15000 रुपये देने, केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा, युवा बेरोजगारों के लिए भत्ता, किसानों और महिलाओं का कर्ज माफ करने, 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ के मान से 3200 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने, तेंदूपत्ता संग्राहकों को समर्थन मूल्य और बोनस देने सहित 20 सूत्रीय घोषणा पत्र के बारे में बताया।
17 नवबंर को श्री कंवर के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट कर कटघोरा में कांग्रेस का विधायक और रायपुर में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की जाती रही। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और नगरजन भी साथ रहे।














