ट्रक-ट्रेक्टर की भिड़ंत में 4 महिलाओं की मौत, 15 से ज्यादा घायल, सीएम ने जताया गहरा दुःख


गरियाबंद (खटपट न्यूज़)। गरियाबंद से एक किलोमीटर की दूरी पर मजरकट्टा गांव है। यहां के रहने वाले 30 से 35 ग्रामीण ट्रेक्टर में सवार होकर नवागढ़ छट्‌ठी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान शाम के वक्त जोबा मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में ट्रेक्टर के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और वह दो टुकड़ों में बंट गया। इस घटना में चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा ग्रामीण जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल गरियाबंद में भर्ती कराया गया है। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रेफर किया जा रहा है।
0 सीएम ने जताया शोक, आर्थिक मदद दी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद के मजरकट्टा में हुए सड़क हादसे में हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए गरियाबंद प्रशासन को बेहतर इलाज के इंतजाम के निर्देश दिए हैं। शासन की ओर से मृतकों के लिए 2 लाख व घायलों के लिए 50 हजार की सहायत राशि उन्होंने प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement Carousel