जैन भवन में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 19 जनवरी को

कोरबा। महावीर इंटर कॉन्टिनेंटल कोरबा शाखा द्वारा 19 जनवरी को पुराना बस स्टैंड कोरबा में निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप किया जा रहा है। 19 जनवरी रविवार सुबह 10 बजे से 4 बजे तक पुराना बस स्टैंड में स्थित जैन भवन में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर न केवल नेत्र परीक्षण किया जाएगा, बल्कि जरूरतमंद लोगों को चश्मा भी मुफ्त में वितरित किया जाएगा। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल कोरबा के अध्यक्ष वीर महावीर जैन ने सभी कोरबा की जनता से अपील की के ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ लेवे ये शिविर में जो पहले आयेंगे उनका पहले जांच किया जाएगा। सचिव संतोष जैन ने कहा ये ये कार्य सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव को दर्शाता है। सभी जरूरत मंद इसका अवश्य लाभ लेवे। उपरोक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी वीर पारस जैन ने दी।

Advertisement Carousel