जेसीआई सप्ताह 15 सितम्बर तक, विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

कोरबा (खटपट न्यूज)। जेसीआई कोरबा सेंट्रल इस वर्ष जेसीआई वीक 9 से 15 सितम्बर तक मना रहा है। मंगलवार को जेसीआई फ्लैग होस्टिंग से इसकी शुरूआत होगी। पूरे सप्ताह भर अनेक गतिविधियां की जाएंगी। जेसीआई के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रमों के अंतर्गत 10 सितम्बर को लाइफ स्किल, पॉजिटिव थिंकिंग, फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस तथा स्किल-बेस्ड वर्कशॉप का आयोजन अग्रसेन कन्या महाविद्यालय व आईटीआई कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए किया जाएगा। 11 सितम्बर को स्पोर्टस एवं वेलनेस डे के तहत उमंग दिव्यांग स्कूल में विशेष बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर, जुम्बा सेशन व खेल प्रतियोगिताएं तथा अशोक वाटिका में योगा चैलेंज एवं टग ऑफ वॉर आयोजित होंगे। 12 सितम्बर को बिजनेस फोकस के अंतर्गत शहर के सफल उद्यमियों के साथ ट्रेनिंग सत्र एवं बिजनेस नेटवर्किंग मीट का आयोजन कर व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। 13 सितम्बर को ह्यूमन ड्यूटीज़ पेटिशन अभियान चलाकर समाज में कर्तव्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें 50,000 हस्ताक्षरों का लक्ष्य रखा गया है। 14 सितम्बर को युथ इन्विटेशन ड्राइव के माध्यम से युवाओं को जेसीआई से जोडऩे का विशेष अभियान चलाया जाएगा। अंत में 15 सितम्बर को ग्रैटिट्यूड एंड सेलीब्रेशन डे मनाया जाएगा। पत्रवार्ता में इंजीनियर राज अग्रवाल व सचिव अंकित अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Advertisement Carousel