0 जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने कहा कि गलत तरीके से मतदान करने पर होगी सख्त कार्रवाई
0 19 अप्रेल को होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान 26 लाख 69 हजार मतदातन का मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
गोंडा (खटपट न्यूज)। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में जिले में 1588 मतदान केंद्र व 4428 बूथ बनाए गए हैं। जिले को तीन डिविजन में बांटा गया है जिसमें तीन अपर जिलाधिकारी व एएसपी रैंक के अधिकारी लगए गए हैं और इसके अलावा 4 अतिरिक्त एसडीएम व 4 रैगुलर एसडीएम की तैनाती की गई है। इसके अलावा 07 सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट व 31 ज़ोनल मजिस्ट्रेट तथा 231 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में इन ब्लाकों के अंदर गति 19 अप्रेल को चुनाव सम्पन्न कराया जा रहा है। ब्लाक रूपईडिह- ब्लाक कटरा बाजार- ब्लाक हलधरमाऊ- ब्लाक झंझरी व जिले में 16 ब्लाकों में मत केंद्र पर आज मतदान कराया जा रहा है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोंडा ने पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के दृष्टिगत पोलिंग बूथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल तरबगंज का किया भ्रमण, पोलिंग एजेंटों को चेककर दिए आवश्यक निर्देश।

गोंडा जनपद में कड़े सुरक्षा व्यवस्था के साथ कराया गया मतदान चुनाव में पोलिंग बूथ पर प्रशासन द्वारा किए गए थे। कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने कहा है कि गलत तरीके से मतदान डालने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई इसकेअलावा गोंडा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा था कि पंचायत चुनाव बाधा पहुंचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई गोंडा में जानकारी के अनुसार लगभग सभी पोलिंग बूथों पर काफी शान्ति व्यवस्था के साथ कराया जा रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से तक लगभग 2 बजे तक 50 पर्सेंट वोटों से ज्यादा का हुआ मतदान 19 अप्रेल को होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान 26 लाख 69 हजार मतदातन का मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में जिले में 1588 मतदान केंद्र व 4428 बूथ बनाए गए हैंजिले को तीन डिविजन में बांटा गया है जिसमें तीन अपर जिलाधिकारी व एएसपी रैंक के अधिकारी लगाएं गाएं हैं और इसके अलावा 4 अतिरिक्त एसडीएम व 4 रैगुलर एसडीएम की तैनाती की गई हैइसके अलावा 07 सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट व 31 ज़ोनल मजिस्ट्रेट तथा 231 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में इन ब्लाकों के अंदर गति 19 अप्रेल को चुनाव सम्पन्न कराया जा रहा हैब्लाक रूपईडिह- ब्लाक कटरा बाजार- ब्लाक हलधरमाऊ- ब्लाक झंझरी व जिले में 16 ब्लाकों के अंदर गति आज मतदान कराया जा रहा हैजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोंडा ने पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के दृष्टिगत पोलिंग बूथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल तरबगंज का किया भ्रमण, पोलिंग एजेंटो को चेककर दिए आवश्यक निर्देश।














