छग: सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, 1अगस्त से देय होगी बढ़ी राशि

रायपुर(खटपट न्यूज़)। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा की गई 5 दिनी हड़ताल और लगातार जारी मांग के मध्य शासन ने महंगाई भत्ता की दर में वृद्धि कर दिया है।
छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में 16 अगस्त को आदेश जारी किया गया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार सातवां वेतनमान में 6% व छठवां वेतनमान में 15% की वृद्धि महंगाई भत्ते में की गई है। इसके अनुसार अब सातवां वेतनमान में 28% व छठवां वेतनमान में 189% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इससे पहले शासन द्वारा मई 2022 से सातवें वेतनमान में 22% और छठे वेतनमान में 174% महंगाई भत्ता राज्य सरकार के कर्मचारियों को दिया जा रहा था। बढ़ाए गए महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर होगी। इसे विशेष वेतन, व्यक्तिगत वेतन में शामिल नहीं किया जाएगा। इधर दूसरी ओर राज्य शासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने कहा है कि वे जितना मांग रहे हैं उतना सरकार द्वारा दिया जाए। सरकार द्वारा महंगाई भत्ता की दर बढ़ाने और फेडरेशन द्वारा अपनी मांग पर अडिग रहने के मध्य 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Advertisement Carousel