चंद्राकर की वर्किंग से नाराज पार्टी के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष से की हटाने की मांग

रायपुर (खटपट न्यूज)। प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारणी की बैठक गुरुवार को राजीव भवन में आयोजित की गई। बैठक शुरू होने से पहले जांजगीर के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने फट पड़े। जिले के कार्यकर्त्ता एक स्वर में जिला अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर को हटाने की मांग करने लगे।
मोहन मरकाम से शिकायत में कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह चोलेश्वर चन्द्राकर के कार्यप्रणाली से खुश नहीं है। मोहन मरकाम ने कहा कि हमने कार्यकर्ताओं की बात सुनी है। उन्होंने जो बातें कही उस वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. किसी को हटाने नहीं हटाने का निर्यण आलाकमान का होता है। कार्यकर्ताओं की शिकायत दूर करने की कोशिश करेंगे।

Advertisement Carousel