घूम-फिरकर घर लौटा अपहर्ता व बलात्कारी, किया गया गिरफ्तार


कोरबा(खटपट न्यूज़)। उरगा थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 384/2020 धारा 363, 366, 376 आईपीसी व 4-6 पास्को एक्ट का आरोपी सूरज सोनवानी पिता कृपाराम सोनवानी 22 वर्ष निवासी ग्राम जाजंग थाना सक्ति जिला जांजगीर-चांपा आखिरकार पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में 6 अगस्त को उरगा पुलिस द्वारा डेढ़ वर्षो से फरार अपहरण व बलात्कार के इस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

टीआई चेलक ने बताया कि 23 नवम्बर 2020 को थाना उरगा में प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 जनवरी 2020 को उसकी नाबालिग पुत्री को ग्राम जाजंग निवासी सूरज सोनवानी बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया और बलात्कार किया है। अपराध कर आरोपी फरार होकर कभी पंजाब, कभी हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भागा-भागा फिर रहा था। आरोपी की पतासाजी के लिए मुखबिर लगाए गए थे। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पंजाब से अपने घर चोरी-छुपे जाजंग आया हुआ है कि तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सूरज सतनामी को उसके निवास से उरगा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी चेलक के नेतृत्व में एएसआई राकेश गुप्ता, आरक्षक भीष्म नारंग, तस्लीम आरिफ की सराहनीय भूमिका रही।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

Advertisement Carousel