घर से बिना बताए छात्रा लापता,किसी को दिखे तो सम्पर्क करें…

बिलासपुर(खटपट न्यूज़)। घर में किसी को कुछ बताए बिना एक 15 वर्ष की छात्रा रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। 5 दिसंबर को सुबह करीब 10:45 बजे वह अपने तिफरा स्थित घर पर थी। उसकी मां रत्ना किसी काम से 10-15 मिनट के लिए पड़ोसी के घर गई थी और जब वापस लौटी तो बेटी माही शर्मा घर पर नहीं थ। अपने स्तर पर उसकी खोजबीन करने से कुछ पता नहीं चलने पर मां ने थाना में गुमशुदगी की सूचना दर्ज करा दी है। पुलिस द्वारा गुमशुदगी व अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर छात्रा की तलाश की जा रही है।

परिजनों ने भी आम जनता से अपील की है कि यदि बेटी माही के बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो उनसे संपर्क करें।

Advertisement Carousel