गुरसिया चौक में मिनीमाता की प्रतिमा स्थापित कराने व सौंदर्यीकरण की मांग

0 सतनामी समाज ने प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया को सौंपा मांग पत्र
कोरबा(खटपट न्यूज)। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया से अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े के नेतृत्व में समिति के लोगों ने मुलाकात किया। डॉ. डहरिया का महामाला से स्वागत किया गया।

इस दौरान उन्हें समिति की ओर से ज्ञापन सौंप कर मांग किया गया कि शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्थापित मिनीमाता की आदमकद प्रतिमा तथा ओपन थिएटर के प्रवेश द्वार पर स्थापित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष सौंदर्यीकरण कराया जाए। इसी तरह अवगत कराया गया कि कटघोरा, अंबिकापुर नेशनल हाइवे निर्माण के दौरान गुरसिया चौक में स्थापित मिनीमाता की मूर्ति को जिला प्रशासन द्वारा हटवाकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। नेशनल हाइवे निर्माण पूर्ण हो जाने पर उक्त मूर्ति को सम्मान स्थापित करने की बात कही गई थी जिसकी भी स्थापना कराए जाने हेतु निर्देश देने की मांग की गई है। इस अवसर पर सतनामी समाज के राज महंत जेपी कोसले, दादूलाल मनहर, भुनेश्वर कुर्रे, नारायण लाल कुर्रे, नरेन्द्र कुमार भारद्वाज, धरम कुमार साण्डे, विजय कुमार दिवाकर, सुरेश धारी, लक्ष्मीप्रसाद डहरिया, गोपाल कुर्रे, रामकुमार माथुर, सुनील पाटले आदि उपस्थित रहे।

Advertisement Carousel