गुजराती समाज ने धूमधाम से मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव


कोरबा (खटपट न्यूज)।  श्री गुजराती समाज द्वारा जलाराम मंदिर परिसर स्थित समाज के भवन में 7 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

परंपरागत रूप से समाज के सदस्यों ने शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की सोलह कलाओं के दर्शन किए और इस अद्भुत पल के बारे में नई पीढ़ी को जानकारी दी। भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

समाज के द्वारा इस पर्व की प्राचीनता और धार्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण के संबंध में भी जानकारी दी गई। कहा गया कि आश्विन मास की पूर्णिमा के साथ जो परिवर्तन होते है वे मानव मात्र के जीवन में नई ऊर्जा भरते है। इस अवसर पर समाज के युवक-युवतियों सहित महिलाओं ने गरबा का भी आनंद लिया। मनोरंजक कार्यक्रम के तहत हौजी में लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई। विजेताओं को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। समाज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को शरद पूर्णिमा की बधाई दी। अंत में खीर प्रसाद का सभी सदस्यों ने लुत्फ उठाया।

Advertisement Carousel