कोरोना टेस्ट के नाम पर गर्भवती महिलाओं से दुष्कर्म, स्वास्थ्यकर्मी गिरफ्तार.

गरियाबंद जिले के राजिम थाना इलाके में दो गर्भवती महिलाओं के दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना में आरोपी स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है। यह शातिर बदमाश कोरोना जांच के नाम पर तीन दिनों तक महिलाओं के घर जाता रहा।

महिलाओं को अलग कमरे में ले जाकर उनके साथ अश्लीलता की। शुरूआत में इस घटना से डर चुकी महिलाओं ने चुप्पी साधे रखी मगर बाद में पतियों को इसकी जानकारी दी। रविवार को इस मामले में पुलिस ने आरोपी स्वास्थ्य कर्मी को गिरफ्तार कर लिया।

घर पहुंचकर कहा- कमरे में चलिए जांच होगी

फोटो राजिम थाने की है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने इसके पहले भी कुछ महिलाओं के साथ ऐसी हरकत की होगी, आरोपी से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Advertisement Carousel