कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में 28 नवंबर शनिवार को कोरोना ने जिला ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के अन्य सभी 27 जिलों का रिकॉर्ड तोड़ा है। सर्वाधिक 356 संक्रमित एक ही दिन में मात्र कोरबा जिले में दर्ज हुए हैं जबकि पूरे प्रदेश में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 1890 दर्ज हुई है।

कोरबा जिले का कटघोरा ब्लॉक एक बार फिर हॉटस्पॉट बनने की ओर अग्रसर है वहीं कोरबा ब्लॉक के शहर व ग्रामीण अंचलों में संक्रमित तेजी से बढ़े हैं। कोरबा ब्लाक के दूरस्थ आदिवासी अंचलों में भी बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग संक्रमित हो रहे हैं। शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक करतला ब्लॉक में संक्रमितों की संख्या 5, पाली ब्लॉक में 11 और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में 8 दर्ज हुई है। कोरबा ब्लॉक में यह संख्या 158 है जबकि कटघोरा ब्लॉक में 173 संक्रमितों की पहचान हुई है। 173 में से अकेले 99 उपजेल में ही मिले हैं जो यहां विभिन्न मामलों में निरुद्ध बंदी हैं। हाल ही में जेल दाखिल बंदी की तबियत खराब होने पर सभी कैदियों का कोरोना जांच कराया गया जिनमें 168 में से 99 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित बंदियों को उपजेल में ही क्वारन्टीन किया गया है। बीएमओ डॉ. रुद्रपाल सिंह कंवर ने इसकी पुष्टि की है। इनके अलावा आदर्श नगर कॉलोनी कुसमुंडा, दीपका, गेवरा, कटघोरा शहर क्षेत्र व ग्रामीण अंचलों में संक्रमित दर्ज हुए हैं। करतला ब्लॉक के बरपाली बैंक का एक कर्मचारी पॉजिटिव आया है तो पीएचसी तिलकेजा से भी एक कर्मी पॉजिटिव है। कोरबा शहर के वरिष्ठ चिकित्सक दंपत्ति भी पॉजिटिव हुए हैं। संक्रमितों में 2 से 10 वर्ष आयु वर्ग के कुल 8 बच्चे भी शामिल हैं। कोरबा ब्लॉक के शहर के अलावा बालको, एनटीपीसी, एसईसीएल, सीएसईबी कॉलोनी एवं उसके आसपास के क्षेत्रों के लोग प्रभावित हुए हैं। सीतामढ़ी, पुरानी बस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर, लालूराम कालोनी, कोसाबाड़ी, आदर्श नगर, एमपी नगर, मुड़ापार, अमरैया पारा, रामसागर पारा के अलावा ग्रामीण अंचलों में ग्राम चिर्रा, गितकुंवारी, गोढ़ी, हाथीमुड, दूधीटांगर, खेतार जैसे दूरस्थ गांव के परिवार भी संक्रमण की चपेट में हैं। यहां छोटे बच्चों में भी संक्रमण मिला है। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के सिंघिया से सर्वाधिक मरीज मिले हैं। संक्रमितों को होम आइसोलेशन पर रखने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।















