कोरबा : दारू के नाम पर पानी बेच रहे, निरीक्षण की फुर्सत नहीं…


कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की वजह से बिगड़ी सरकार की अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने की बात हो या सर्वाधिक राजस्व कमाने का मामला, सरकार ने शराब बिक्री को प्राथमिकता दिया। देवालयों के पट भले बंद रहे हों लेकिन मदिरालयों को खुलवाया गया। राजस्व की प्राप्ति में शराब क्रेताओं की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता लेकिन जैसे-तैसे जतन कर अपने नशे की लत को पूरा कर सरकार को खासी आमदनी देने वाले इन शराब के खरीदारों के साथ भी बड़ा छलावा हो रहा है।

ठगाया एक ग्राहक

सरकार नक्कालों से सावधान करती आई है लेकिन जब उसके ही महकमे में नक्काल हो जाएं तो भला ग्राहकों का हित कैसे संभव होगा? यह कोई पहला मामला नहीं जब कोरबा के चुनिंदा देशी भियों में खरीदारों को शराब की जगह पानी परोसा गया हो। इस मामले मेें हरदीबाजार की देशी शराब भट्ठी कई बार सुर्खियों में आ चुकी है। यहां शराब खरीदने पहुंचे एक खरीदार ने बताया कि उसने 80 रुपए में एक पाव देशी शराब खरीदा और यहीं पर खोलकर देखा तो विशुद्ध रूप से पानी मिला। उसने भी के सेल्समेन संजू यादव और मैनेजर राम पटेल को तुरंत इसकी जानकारी दी। इन दोनों ने अनभिज्ञता जताई और अपने बचाव में निरीक्षण अधिकारी सोनल से फोन पर बात कराया। शराब खरीदार ने निरीक्षण अधिकारी से बात किया तो दो टूक जवाब मिला कि जो सामान बेचने के लिए दिया जा रहा है, वही बेच रहे हैं। शराब में पानी मिला है तो वह हम निरीक्षण कर तय करेंगे, ग्राहक नहीं।

भट्ठी कर्मी

देशी शराब में पानी के नाम पर लूटे जा रहे हरदीबाजार और इसके आसपास के ग्रामवासियों के साथ इससे पहले भी हो यह हो चुका है। हालांकि उस समय 6 पाव शराब खरीदने पर 3 में पानी और 3 में दारु मिल जाया करती थी लेकिन अभी तो पूरा पानी बेचा जा रहा है। आबकारी विभाग के मैदानी अधिकारियों व कर्मचारियों की अनदेखी कहें या शराब आपूर्तिकर्ताओं के द्वारा बीच में डंडी मारा जाकर सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है, इसकी पड़ताल होनी ही चाहिए। इस मामले में जब आबकारी अधिकारी जीएस नरुटी से उनके मोबाइल नंबर 87188-53600 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो स्वीच ऑफ मिला। अब भला ठगे जा रहे मंदिरा प्रेमी शिकायत लेकर कहाँ जाएं, कौन इनकी सुनेगा और इस तरह जेब कटने से बचाएगा? थोड़ी बहुत पानी मिली देशी सीलबंद शराब तो ये एडजस्ट करते आये पर अब 80 रुपये में पूरा पानी ही मिले तो शराबियों के साथ बेशक अन्याय है।

https://youtu.be/hhg4lOFQ6k8

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

Advertisement Carousel