कोरबा कोरोना अपडेट : 19 मरीजों की मौत, जिले में आज मिले 766 संक्रमित…..

कोरबा(खटपट न्यूज़)। पिछले चौबीस घंटों में कोरबा जिले के 19 कोविड संक्रमितों का असामयिक निधन हो गया। अन्य ज़िलों के चार संक्रमित भी ईलाज के दौरान ज़िन्दगी की जंग हार गए।
गुरुवार को जिले में 446 पुरुष और 320 महिलाओं सहित कुल 766 संक्रमित मिले हैं। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक कोरबा शहर में 285, कोरबा ग्रामीण में 49, कटघोरा शहर में 130, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 121, करतला में 71, पाली में 46, पोड़ी उपरोड़ा में 64 संक्रमितों की पहचान।

Advertisement Carousel