कोरबा : एसईसीएल सुभाष ब्लाक निवासी बीपी कुमार का निधन

कोरबा (खटपट न्यूज)। एसईसीएल सुभाष ब्लाक निवासी बीपी कुमार का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 14 मई शनिवार को कोरबा के मेनोनाइट कब्रिस्तान में शाम 5 बजे किया जाएगा। स्व. बीपी कुमार डॉ. संदीप कुमार, राजेश कुमार, प्रतुल कुमार, संबिता आनंद के पिता थे।

Advertisement Carousel