
कोरबा (खटपट न्यूज)। एसईसीएल सुभाष ब्लाक निवासी बीपी कुमार का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 14 मई शनिवार को कोरबा के मेनोनाइट कब्रिस्तान में शाम 5 बजे किया जाएगा। स्व. बीपी कुमार डॉ. संदीप कुमार, राजेश कुमार, प्रतुल कुमार, संबिता आनंद के पिता थे।














