कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव विस्मिता तेज पहुंचीं दीपका

कोरबा (खटपट न्यूज़)। कोयला मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त सचिव (सीपीडी) श्रीमती विस्मिता तेज अपने एसईसीएल प्रवास के दौरान गुरुवार को दीपका मेगा प्रोजेक्ट पहुँचीं। व्यू प्वाइंट से खदान का निरीक्षण करने उपरांत उन्होंने दीपका परियोजना के विस्तार, भूमि अधिग्रहण एवं तत्संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की तथा राज्य शासन के सहयोग से सभी बिंदुओं के शीघ्र निराकरण की अपेक्षा जताई। खदान में डिस्पैच से जुड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास जैसे कंक्रीट रोड का अवलोकन करते हुए उन्होंने मॉनसून से पहले कार्यों को पूरा लेने पर जोर दिया। उन्होंने दीपका क्षेत्र में संचालित मोबाइल क्रशर के संचालन को भी देखा। इस अवसर पर उनके साथ निदेशक तकनीकी संचालन एमके प्रसाद, निदेशक तकनीकी योजना परियोजना एसके पाल, एरिया महाप्रबंधक रंजन प्रसाद शाह व एरिया प्रबंधन की कोर टीम उपस्थित रही। वित्तीय वर्ष 22-23 में दीपका क्षेत्र 38 मिलियन टन उत्पादन की ओर अग्रसर है। ज्ञात हो कि बुधवार को श्रीमती तेज ने कुसमुंडा व गेवरा खदान का निरीक्षण किया था।

Advertisement Carousel