कोतवाली टीआई नागर के कार्यों से खुश हुए मुख्यमंत्री


रायगढ़ (खटपट न्यूज)। रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना में पदस्थ प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के कार्यों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सराहा है। विभिन्न मापदंडों पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए थाना कोतवाली को चयनित किया गया है। इसके अलावा दुर्ग जिले के पाटन और नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना के कार्य को भी उत्कृष्टता के पैमाने पर खरा पाया गया है।

कोतवाली प्रभारी मनीष नागर को चिटफंड के मामलों में मुख्यमंत्री की मंशानुरूप बेहतर कार्यवाही करने के लिए उत्कृष्ट माना गया। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विभिन्न चिटफंड कंपनियों के पीड़ित निवेशकों को न्याय दिलाने की घोषणा अपने घोषणा पत्र में पूर्व से की गई है। उनके द्वारा समय-समय पर पुलिस अधिकारियों की ली जाने वाली बैठकों में कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा भी की जाती रही है। इस मामले में रायगढ़ के कोतवाली टीआई श्री नागर ने बड़ी सफलताएं हासिल कर चिटफंड के संचालकों को सलाखों के पीछे भेजवाया। श्री नागर के द्वारा उत्थान सिक्यूरिटी एसएमसी ग्लोबल कंपनी के नाम से खोले गए शेयर ट्रेडिंग कार्यालय की आड़ में निवेशकों से लाखों रुपए डकारने वाले व 5 वर्ष से स्थानीय कार्यालय बंद कर फरार चल रहे आरोपी चंद्रकुमार चौहान व अशोक कुमार जोशी के विरुद्ध दर्ज अपराध में कार्यवाही की गई। मुख्य आरोपी को टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में लैलूंगा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा चिटफंड के दूसरे मामलों सहित सट्टा, अवैध शराब, आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही में भी मनीष नागर ने अच्छी सफलताएं हासिल की जिसे सीएम की सराहना मिली है। श्री नागर को सम्मान मिलने पर पुलिस अधिकारियों, सहकर्मियों एवं मातहतों ने अपनी शुभकामनाएं दी। इसके अलावा थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने में भी श्री नागर का कार्य उत्कृष्ट रहा है।

Advertisement Carousel