
धमतरी-
आज धमतरी ज़िला युवा कांग्रेस द्वारा केंद्र की सोई हुई मोदी सरकार को नीद से जगाने के लिए प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार मार्च आयोजित कर भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया जिसमें ज़िला प्रभारी मो.अजहर एवं सह-प्रभारी आशीष द्विवेदी,ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लुहना,धमतरी नगर निगम के महापोर विजय देवांगन,महिला कांग्रेस के साथ ज़िला युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी मौजूद रही












