कोरबा(खटपट न्यूज़)।बालको संयंत्र से निकलने वाली राख का उठाव कर उसका निर्धारित स्थल पर भंडारण/डंपिंग के लिए ठेका प्राप्त करने वाली ब्लैक स्मिथ कंपनी सड़क किनारे राख फेंक रही है। इसकी शिकायत पर जांच में किसी एक जगह नहीं बल्कि 13 स्थानों पर सड़क के ठीक किनारे एवं आवागमन के प्रमुख मार्गों पर राख फेंकने की पहचान हुई है। बालको से रिंग रोड- रिस्दी होते हुए उरगा मार्ग व ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह राख फेंक कर पर्यावरण प्रदूषित करने के मामले में किसी तरह की कार्यवाही राख परिवहन व डंपिंगकर्ता के विरूद्ध अब तक नहीं हो सकी है। दूसरी ओर बालको प्रबंधन को ही इन सभी के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जबकि संयंत्र से राख निकल जाने के बाद उसके भंडारण/डंपिंग की पूरी जवाबदारी उठाव करने वाली कंपनी की हो जाती है। क्या इस कंपनी को बचाने की कोशिश में अधिकारी लगे हैं या बात कुछ और है? इधर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी ने पर्यावरण दफ्तर का घेराव की चेतावनी दी है।
क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण अधिकारी रामरतन सिंह ने सड़क किनारे राख फेंकने की शिकायत पर उद्योग प्रतिनिधि कृष्ण कुमार, व्ही कुलकर्णी, महाप्रबंधक पर्यावरण, मयंक पतंगीवार सहायक महाप्रबंधक राखड़ बांध इंचार्ज व सहायक प्रबंधक प्रियरंजन त्रिवेदी के साथ संयुक्त रूप से स्थलों का निरीक्षण किया।
0 इन स्थानों पर फेंकी है राख

पुलिस पेट्रोल पंप श्वेता हास्पिटल के पास रिस्दी, ग्राम नकटीखार आईटी कॉलेज के पास सड़क पर, ग्राम गोढ़ी बाइपास शिवम मोटर्स के पास बरबसपुर सड़क के बाएं व दाएं तरफ, बालको-उरगा बाइपास रोड के ग्राम कुदरी सड़क के दोनों किनारे, पावर ग्रिड रोड से पहले बाईं तरफ सड़क किनारे, पेट्रोल पंप से पहले बरबसपुर दाई तरफ, बरबसपुर पेट्रोल पंप के बाद दाई तरफ बालको-उरगा बाइपास रोड, ग्राम बरबसपुर बीएमडल्ब्यू साइट के सामने सड़क के दूसरी ओर, रिस्दी चौक के पास, बालाजी पेट्रोल पंप के बाजू में दाएं-बाएं तरफ, पेट्रोल पंप के आसपास व आगे, सतनाम नगर रोड दाई तरफ एवं सतनाम नगर पुल के पास, सतनाम नगर रोड के दोनों तरफ, लालघाट से बरबसपुर नगरीय ठोस अपशिष्ट डंपिंग यार्ड तक सड़क के दोनों ओर व ग्राम नकटीखार से दादरखुर्द रोड पर सड़क किनारे फ्लाई /बॉटम ऐश फेंका जाना पाया गया है।
0 राख फेंकने वाले कौन ? पता नहीं…प्रबंधन को नोटिस
इस मामले में क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण अधिकारी का कहना है कि बालको संयंत्र से लेकर निकली राख को रास्ते में इस तरह सड़क किनारे फेंकने वाले कौन हैं, इसका पता हम कैसे लगाएंगे? यह तो राख फेंकने की अनुमति देने वाले और पुलिस को चाहिए कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही करें। उन्होंने इस संबंध में बालको प्रबंधन को नोटिस देकर फ्लाई ऐश/बॉटम ऐश को तत्काल हटाना सुनिश्चित करने का निर्देश देने की जानकारी दी। साथ ही कहा है कि पर्यावरण संरक्षण मंडल की अनुमति/सहमति के बगैर किसी फर्म/संस्था को उद्योग उत्पन्न फ्लाई ऐश प्रदान न किया जाए अन्यथा विपरित परिस्थिति के लिए उद्योग प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार होगा। अधिकारी के इस तरह का बयान चौकाने वाला ही है।
0 तरदा में राख फेंकने की अनुमति
सूत्र बताते हैं कि ब्लैक स्मिथ कंपनी को ग्राम तरदा में राख फेंकने की अनुमति प्रशासन स्तर पर प्रदान की गई है लेकिन तरदा के अलावा अन्य जगहों पर कंपनी राख फिकवाकर पर्यावरण संरक्षण के नियमों का उल्लंघन कर रही है। इससे पहले भी हमने ग्राम भलपहरी में सड़क किनारे से लगे डंपिंग स्थल के अलावा खेतों व जल स्त्रोतों तक राख फेंकने की खबर प्रमुखता से प्रसारित की थी लेकिन किसी तरह का संज्ञान जिला प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया। रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने भी रात के वक्त ग्राम तरदा-भलपहरी पहुंचकर अपना विरोध जताया था। ऐसे गंभीर मामले में पर्यावरण संरक्षण अधिकारी का यह कहना कि इधर-उधर राख फेंकने वाले की हम कैसे पहचान और कार्यवाही करें, यह प्रश्न उठाने वाला है।














