रायपुर/कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उपाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। जायसी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। पार्टी की तरफ से जायसी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया था। पार्टी जायसी के जवाब से संतुष्ट नहीं है। इस वजह से निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है।
इधर दूसरी तरफ कोरबा में शंकर दास महंत को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस संगठन से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष राजेश मानिकपुरी ने संगठनात्मक आदेश जारी कर शंकर दास महंत को पाली विधान सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ सोशल मीडिया एवम अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार करने, कांग्रेस पार्टी के रीति नीति के विरुद्ध कार्य करने की लिखित शिकायत संगठन से प्राप्त होने के कारण निष्कासित किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।















