कमाने खाने जा रहे मजदूरों से भरी बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 7 मजदूरों की मौत

रायपुर । राजधानी से एक दिल दहला देनी वाली खबर सामने आई है। यहां पर दर्दनाक सड़क हादसे में 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं कई घायल बताए जा रहे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मंदिर हसौद थाना पुलिस की टीम पहुंची हुई है।

घटना मंदिर हसौद के छेरी खेड़ी के नेशनल हाईवे की घटना है। उड़ीसा से एक बस में सवार 70 मजदूर गुजरात के सूरत काम करने के लिए जा रहे थे। तभी रात करीब 3:30 बजे के आसपास एक ट्रक और बस के बीच जोरदार भिडंत हो गईं। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 मजदूर घायल हो गए ह

घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं घायलों में कइयों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जप्त कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश में की जा रही है।

सएसएसपी अजय यादव ने बताया कि करीब 70 के आसपास ये मजदूर बस में सवार थे। हादसा काफी दर्दनाक था। हादसे में 7 कई मौत हो गई है वहीं 7 घायल है, जिनका इलाज मेकाहारा में चल रहा है।सभी मृतक उड़ीसा के गुंजाम के रहने वाले हैं।

Advertisement Carousel